लिली टॉकीज से रोशनपुरा पहुंच मार्ग।
बाणगंगा से राजभवन और जनसंपर्क कार्यालय की ओर प्रवेश करने वाला मार्ग।
नई विधानसभा क्षेत्र से राजभवन क्षेत्र, रोशनपुरा चौराहा से पत्रकार भवन और राजभवन की ओर जाने वाले सभी मार्ग, विधायक विश्रामगृह के सामने वाला रोड।
मैदा मिल सड़क के ऊपर का समस्त क्षेत्र, बोर्ड ऑफिस चौराहा, झरनेश्वर मंदिर, गुलाब उद्यान, 74 बंगला और पत्रकार भवन के नई विधानसभा की ओर पहुंचने वाली सड़क। विंध्याचल भवन, सतपुड़ा भवन, वल्लभ भवन और अरेरा एक्सचेंज का क्षेत्र, ओम नगर, वल्लभ नगर का समस्त झुग्गी क्षेत्र।