मुखबिर की सूचना पर संदिग्धों को जांचने गए बाणगंगा थाने के एक सिपाही पर दो बदमाशों ने रविवार रात हमला कर दिया। एक बदमाश ने पीछे से सिर पर बोतल फोड़ दी। सिपाही संभलता तब तक तीनोें बदमाश भाग निकले। हालांकि एक घंटे में सिपाही ने बदमाशोें को फिर से पकड़ लिया है।
बाणगंगा पुलिस ने सिपाही सुरेन्द्र पिता रामदयाल गुर्जर की शिकायत पर शिव नगर में रहने वाले रामप्रकाश अहिरवार व भवानी नगर निवासी संजय तोरण के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुरेंद्र ने बताया कि उसे किसी मुखबिर ने सूचना दी थी कि दीपमाला ढाबे के पीछे झोपड़ पट्टी में कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं और वे झगड़ रहे हैं। इस पर सुरेंद्र अपने साथी विजय शर्मा को लेकर मौके पर पहुंचा। वहां देखा तो दो बदमाश लड़ रहे थे। उनसे जानकारी चाही और झगड़ा करने से रोका तो आरोपी रामप्रकाश ने पास में पड़ी बीयर की बोतल उठाकर सुरेंद्र के सिर पर मार दी। चोट लगने से रामप्रकाश और संजय छूटकर भाग निकले। हालांकि बाद में उन्हें पकड़ लिया गया है।